देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से रोजाना सामने आने वाले मामलों में कमी आई है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत ऐसे 18 राज्य हैं, जहां पर संक्रमण के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि, इस गुड न्यूज के बीच टेंशन वाली यह बात है कि कुछ राज्यों में सामने आ रहे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से केंद्र और राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ गई है। मालूम हो कि पिछले तकरीबन एक महीने से दूसरी लहर चल रही है, जिसमें कई हफ्तों से रोजाना तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं

आज कोरोना के कितने मामले सामने आए?
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 14 दिन बाद गिरकर 3.29 लाख हो गए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,29,92,517 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,29,942 नए मामले सामने आए तथा 3,876 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,49,992 हो गई। दो महीने तक लगातार वृद्धि के बाद, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,15,221 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.16 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.75 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,90,27,304 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है।
