- कल केवल पहला डोज ही लगेगा
- 45+ आयु वर्ग के लोगों का ही कल होगा वैक्सीनेशन
रायगढ़, RTI पोल खोल न्यूज 16 मई2021 । रायगढ़ जिले में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम जी जान से मेहनत कर रही है ताकि लोगों को जल्द से जल्द टीका लगे और कोरोना से निजात मिल सके। स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी प्रतिदिन सुचारू रूप से वैक्सीनेशन सेंटरों को चलाने का प्रयास कर रही है लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति न होने से टीकाकरण में कमी देखी जा रही है। आपको बता दें की रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन प्रत्येक सेंटरों में किस-किस श्रेणियों का टीकाकरण किया जा रहा है उसकी जानकारी प्रदान करती है।
आज भी रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग के सीपीएम डॉ. राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की “45+ वर्ग के आयु श्रेणी के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कल केवल पहला डोज ही समस्त सेंटरों में लगाया जाएगा।।”
इन जगहों में हो रहा है वैक्सीनेशन
17/05/2021 वैक्सीनशन सेंटर, रायगढ़
- मेडिकल कॉलेज (GMC)
- जतन परिसर
- रामभाटा (HWC)
- म्युनिसिपल स्कूल
- मांगलिक भवन , कबीर चौक
उपरोक्त सेन्टरो टीकाकरण समय सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक किया जाएगा।