लॉक डाउन एवं लोगों की जागरूकता से हार रहा कोरोना,शर्तों के साथ आज से अधिकांश दुकान खुलेंगे
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है ।लॉकडाउन के 38 वें दिन बुधवार को जिले में कुल 385 संक्रमित मिले । वहीं 5 संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। अब तक लॉकडाउन में 30 हजार 408 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 431 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं।
लक्षण दिखते ही टेस्ट के इंतजार किए बगैर कोरोना के प्रोफाईलेक्सिस डोज लेने की जिला प्रशासन की सलाह काम कर गई है । कोरोना की दूसरी लहर का कहर जिले में कम होने लगा है। बुधवार को जिले में 385 संक्रमित मरीज मिले। अब लोग लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं। जिले में लॉकडाउन से लेकर अब तक पिछले 38 दिनों में 30 हजार 408 संक्रमित मिले हैं ,जबकि 431 संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार गए। बुधवार को 385 संक्रमित मिले । वहीं 5 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है । जिले में अब तक के लॉकडाउन के दौरान के आंकड़े को देखें तो प्रतिदिन औसतन 400 संक्रमित मिल रहे। वहीं औसतन प्रतिदिन 11 संक्रमित मरीजों की जान जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों से संक्रमितों सहित मौत के आंकड़ों में जरूर कमी आई है ।जिसकी वजह लगभग पूरे मार्केट को कोविड -प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर खोल दिया गया है।
लॉक डाउन में कोरोना का कहर एक नजर एक नजर में
दिनांक – संक्रमित -मृत
12 अप्रैल -638-06
13 अप्रैल -724 -07
14 अप्रैल -738 -05
15 अप्रैल – 892 -13
16 अप्रैल -730 -08
17 अप्रैल 1062 -15
18 अप्रैल 885-12
19 अप्रैल 787 -08
20 अप्रैल 990 -09
21 अप्रैल 695 -17
22 अप्रैल 766-19
23 अप्रैल 842 – 15
24 अप्रैल 973 -16
25 अप्रैल 787 -26
26 अप्रैल 1033-26
27 अप्रैल 1020 – 10
28 अप्रैल 1102 -23
29 अप्रैल 1042 -15
30 अप्रैल 1236 – 21
01 मई 1228 – 15
02 मई 900 -13
03 मई 1223 – 17
04 मई 1203-12
05 मई 1311-18
06 मई 886 -03
07 मई 795 -04
08 मई -706 -00
09 मई 550 -06
10 मई 704 -08
11 मई 502 -06
12 मई 664 -09
13 मई 440 -09
14 मई 471 -10
15 मई 360 -06
16 मई 312 – 07
17 मई 472 – 06
18 मई -354 -06
19 मई 385 -05
योग – 30408 – 431