गर्भवती महिला को सही समय पर मिला डायल 112 सेवा का लाभ, PHC पहुंचाने के 5 मिनट बाद दी स्वस्थ बच्चे को जन्म..! नवजात के परिजन तत्काल मेडिकल सेवा मुहैया कराने राइनो को दिये धन्यवाद..!

रायगढ़ । दिनांक 01.11.2020 की रात्रि 22:47 बजे थाना सरिया के नदी किनारे बसे ग्राम पिहरा में गर्भवती महिला श्रीमती मधुलता निषाद पति राजेश निषाद उम्र 25 वर्ष को अस्पताल पहुंचाने के लिये परिजन डॉयल 112 को काल कर मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट दिये ।

सरिया राइनो को इवेंट प्राप्त होने पर अपने रिस्पांस टाइम में आरक्षक पोशेन्द्र कुमार कुर्रे तथा ERV वाहन चालक लालचंद डनसेना गर्भवती महिला के घर के बाहर जा पहुंचे ।

घरवाले प्रसव पीड़ा से व्याकुल हो रही महिला को ERV में बिठाकर उसके साथ वाहन में बैठे । तत्काल राइनो स्टाफ द्वारा महिला का प्रसव हेतु PHC बोंदा पहुंचाये । राइनो स्टाफ द्वारा PHC स्टाफ को वस्तुस्थिति से अवगत कराने पर वे अपने काम पर लग गये, कुछ ही देर बाद गर्भवती महिला द्वारा एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दी जिसकी किलकारी सुनकर डॉयल 112 स्टाफ प्रसूता व उसके परिजन को बधाई देने पहुंचे ।

महिला के परिजनों द्वारा सही समय पर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने पर राइनो टीम को धन्यवाद दिया गया ।