रायगढ़ । नई रेत खदानों की नीलामी के लिए माइनिंग विभाग पूरी तैयारी कर ली थी,अधिसूचना भी जारी करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही अफसरों की नजर खरसिया अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र के खदानों पर पड़ी। नियम के तहत ग्राम सभा की मंजूरी नहीं होने से फिलहाल नीलामी पर रोक लगा दी गई है। विभाग ने क्षेत्र के सभी खदानों की नीलामी के लिए एसडीएम से ग्राम सभा कराने की मांग की है। जिले में स्वीकृत रेत खदानों की संख्या कम होने के कारण रेत की कीमत ज्यादा है। चोरी-छिपे खनन से रोजाना खनिज विभाग को लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है। ऐसे में विभाग ने दिवाली से पहले 21 रेत खदानों की नीलामी की तैयारी में जुटा था। विभाग की तरफ से यह तैयारी पूरी हो चुकी है, लेकिन खरसिया क्षेत्र के रेत खदानों के लिए ग्राम सभा की मंजूरी नहीं होने से अधिसूचना जारी नहीं गई। अगले एक सप्ताह के भीतर संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की सहमति के बाद माइनिंग विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कह रहा है। विभाग ने इसके लिए खरसिया एसडीएम को भी पत्र लिखा है, ताकि दिवाली से पहले ग्राम सभा आयोजित कर नियम अनुरूप ग्राम सभाओं की सहमति प्राप्त की जा सकें।