पूर्व गृहमंत्री ने डीएपी के नए दर पर रोक लगाने पीएम को लिखा पत्र

पुराने दर पर ही विक्रय करने रखी मांग

कोरबा । प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री वर्तमान रामपुर विधायक आदिवासी कद्दावर नेता ननकी राम कंवर ने खाद की बिक्री को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर डीएपी खाद के बढ़ी दर पर रोक लगाते हुए पुराने दर पर खाद बिक्री के आदेश जारी करने को मांग की है।

भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्य सचिव को लिख५ए पत्र में उल्लेख किया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केन्द्रीय सरकार के द्वारा किसानो के हित में निर्णय लेते हुए आदेश पारित किया गया है की डीएपी खाद का सब्सिडी 500 रुपये से बढाकर 1200 रुपये प्रति बोरी कर दिया गया है जिसके आधार पर 1200 रुपये के पुराने मूल्य पर ही डीएपी खाद बेचा जाना है। जिसका मूल्य 2400 रुपये प्रति बोरी है जिसके लिए किसानो को राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 140% सब्सिडी बढाकर सभी किसानो के कल्याण के लिए आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है। जिसका मूल्य वृद्धि का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार किसानो के साथ अन्याय करते हुए किसानो को लुटने में लगी हुई है सभी सोसायटियो में किसानो को जो रासायनिक खाद डीएपी 1200 रुपये प्रत्येक बोरी की दर से बिक्री करना था उसे 1850 रुपये प्रति बोरी की दर से बिक्री किया जा रहा है जो केंद्र सरकार के निर्धारित मूल्य से 650/- रुपये अधिक दर पर प्रत्येक बोरी डीएपी खाद की बिक्री किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में छ.ग राज्य सहकारी विपाणन संघ मर्यादित नवा रायपुर के महाप्रबंधक के पत्र क्रमांक /खाद लेखा/112/ 08/ 360/ 2021 दिनांक 07/05/2021 द्वारा सभी जिला सहकारी बैंक के सोसायटियो को आदेश जारी कर 1850 रुपये में डीएपी खाद बिक्री करने का आदेश किया गया है जो केंद्र सरकार के निर्धारित मूल्य से 650/- रुपये प्रत्येक बोरी के हिसाब से अधिक है । केंद्र की मोदी सरकार के आदेश के अनुरूप छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी सोसायटियो में 1200 रुपये में ही डीएपी खाद की बिक्री करने का आदेश देने और जिन जिन किसानो से 1850 रुपये में बिक्री किया गया है उन सभी किसानो को अंतर की राशी 650/- रूपए प्रत्येक बोरी के हिसाब से वापसी कराने का आदेश देने के सम्बन्ध में पत्र लिखा है ।