कोरबा : लॉकडाउन में ग्रामीणों से वसूली, फर्जी पत्रकार बने 4 युवक पकड़े गए

कोरबा – कोरोना संक्रमण काल मे कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में अभी भी एहतियात बरती जा रही है। दुकानों के खुलने और बंद होने का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित है। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहता है। 6 जून रविवार को भी पूर्ण लॉकडाउन था। इसका फायदा उठाकर जांजगीर-चांपा जिले से आए चार युवकों के द्वारा उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम फ़रसवानी में शाम के वक्त आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ धमकी-चमकी देकर वसूली की गई। इनमें कुछ व्यवसाई तो कुछ ऐसे ग्रामीण भी हैं जो घर का निर्माण कार्य करा रहे थे। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन में दुकान खोलने व काम कराने पर कार्यवाही का भय दिखाकर खुद को पत्रकार बताने वाले इन लोगों ने उनसे वसूली की। ग्रामीणों ने भी सजगता का परिचय दिया और इन्हें घेर कर पुलिस के हवाले किया।

मामले में उरगा टीआई विजय चेलक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो के पास से अलग-अलग प्रेस मिडिया का 8 नग आईडी कार्ड बरामद हुआ है। आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में पूर्व में अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 384, 294, 341, 34 भादवि पंजीबद्ध है। उरगा थाना में अपराध क्रमांक 165/2021 पर धारा 384, 34 भादवि दर्ज किया गया है। इनसे 6900 रुपये नगदी, 04 नग मोबाईल, 2 नग मोटर सायकल भी जप्त हुआ है। प्रार्थी राकेश कुमार श्रीवास पिता लक्ष्मी नारायण श्रीवास निवासी संजय नगर फरसवानी की रिपोर्ट पर पकड़े गए आरोपियों में सुखसागर माथूर पिता कुसुम लाल 40 साल ग्राम कुरदा थाना चांपा, राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पिता गणेश राम उम्र 36 वर्ष ग्राम बरपाली चौक चांपा, पवन कुमार नामदेव पिता स्व. सुखलाल प्रसाद 34 वर्ष बरपाली चौक चांपा, कीर्तन पटेल पिता रमेश कुमार 29 वर्ष ग्राम कुरदा चांपा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवल साव, एएसआई राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक राम पाण्डेय, उदय सिंह, आरक्षक शंखधर जायसवाल, नरेन्द्र लहरे, तस्लीम आरीफ, पुरंजन साहू की भूमिका रही।