नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Worlds Richest people zero tax : Tax देने के मामले में धन्ना सेठ आम जन से बिल्कुल अलग हैं। जहां नौकरीपेशा और छोटे-मोटे कारोबार करने वाले कर नियमों का पूरी तरह से पालन करते हैं, वहीं वे कर अधिकारियों को छकाने में माहिर हैं। खोजी पत्रकारिता संगठन प्रो पब्लिका (ProPublica) ने एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें कहा गया है कि Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने 2007 और 2011 में कोई आयकर नहीं दिया।
2018 में मस्क ने नहीं दिया टैक्स
वहीं Tesla के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) का आयकर बिल 2018 में शून्य रहा। जबकि फाइनेंसर जार्ज सोरोस ने लगातार 3 साल आयकर नहीं दिया।
25 अमीरों ने दिया 15.8 फीसद Tax
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर अमेरिका के 25 धनाढ्यों ने समायोजित सकल आय (Cumulative Gross income) का 15.8 प्रतिशत की दर से कर भुगतान किया। अगर सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर करों को लिया जाए तो यह आम नौकरीपेशा द्वारा दिए जाने वाले Tax जितना ही है।
Bill Gates भी शामिल
प्रो पब्लिका ने वॉरेन बफेट (Warren buffett), बिल गेट्स, रूपर्ट मडोक और मार्क जुकरबर्ग समेत देश के सबसे धनी लोगों के बारे में एक अज्ञात सूत्र से प्राप्त आंतरिक राजस्व सेवा के आंकड़े के विश्लेषण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। संगठन ने प्राप्त Tax आंकड़े का मिलान दूसरे स्रोतों से भी किया। आंकड़ों में समानता पाई गई।
टॉप 10 अमेरिकी अमीर
1; Bernard Arnault & family 193.6 Billion dollar
2; Jeff Bezos 189.1 Billion dollar
3; Elon Musk 152.0 Billion dollar
4; Bill Gates 126.6 Billion dollar
5; Mark Zuckerberg 120.9 Billion dollar
6; Warren Buffett 109.2 Billion dollar
7; Larry Ellison 108.7 Billion dollar
8; Larry Page 105.0 Billion dollar
9; Sergey Brin 101.7 Billion dollar
10; Francoise Bettencourt Meyers & family 91.6 Billion dollar
कई अमीरों ने कम टैक्स दिया
प्रो पब्लिका के अनुसार पूरी तरह से कानूनी कर रणनीतियों का उपयोग करते हुए, कई अमीरों ने अपने संघीय कर देनदारी से बचे या बहुत कम भुगतान किया। सोरोस ने लगातार 3 साल तक कोई संघीय आयकर का भुगतान नहीं किए। संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक अगर हम अमीरों की बढ़ती संपत्ति, उनके बढ़ते निवेश मूल्य को देखें, तो उनका कर बिल काफी कम जान पड़ता है।
