नगर पालिक निगम कोरबा में भाजपा पार्षदों ने सत्तापक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा।नगर निगम कोरबा कार्यालय में बुधवार को भाजपा पार्षदों का अनूठा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। महापौर राजकिशोर प्रसाद के टेबल पर भाजपा पार्षदों ने 4 बोरी गिट्टी उलट दिया । कांग्रेस शासित नगर निगम के ढाई साल के कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार के विरोध स्वरूप यह प्रदर्शन किया गया । जिससे हंगामे की स्थिति निर्मित रही।
कांग्रेस शासित नगर निगम सरकार के ढाई साल पूरे होने के साथ ही भाजपा कार्यकाल का लेखा जोखा मांग रही है । इसी कड़ी में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में निगम की गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर विपक्षी पार्षदों ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया । नगर निगम में गुणवत्ताविहीन कार्य किया जा रहा है। कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया । आयुक्त महापौर को ज्ञापन भी दिया गया।इसके बावजूद भी नगर निगम के कार्यों में गुणवत्ता में सुधार नहीं आया। साथ ही निर्धारित समयावधि पर कार्य पूरे नहीं हो रहे। इंडस्ट्रियल एरिया के सामने रोड का डामरीकरण पांच दिन पूर्व ही किया गया है और उस रोड में डामर छोड़कर गिट्टी अलग हो चुकी है। पांच दिन की सड़क से गिट्टी निकल गई। घटिया निर्माण के कारण सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया गया है। जिससे नाराज भाजपा कोसाबाड़ी मंडल संगठन एवं मंडल अंतर्गत निवासरत निगम पार्षदों ने बुधवार को निगम में अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे 4 बोरी सड़क की गिटटी महापौर राजकिशोर प्रसाद के केबिन के टेबल पर उलट दिया । महापौर इस्तीफ़ा दो के नारों के साथ निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम के महापौर व अधिकारी पूरी तरह से कमीशनखोरी कर रहे हैं। नगर निगम में हर काम के लिए आम लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।निगम क्षेत्र में कराया जा रहा निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन हैं । नगर निगम की सड़क कुछ ही दिनों में खराब हो गए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ,पार्षद ऋतु चौरसिया ,चंद्रलोक सिंह , नारायणदास महंत , सकुंदी यादव अजय गोंड़ समेत कोसाबाड़ी मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।