कोवैक्सीन लगाकर विदेश यात्रा करने पर इस देश में होना पड़ेगा दो सप्ताह क्वारंटीन, केवल पीएम मोदी को स्पेशल छूट

सिओल। दक्षिण कोरिया ने भारतीयों के लिए कोविड गाइडलाइन जारी किया है। हालांकि, इस गाइडलाइन में पीएम मोदी और देश के अन्य गणमान्य व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है। कोवैक्सीन लगवाने वालों को दक्षिण कोरिया जाने पर दो सप्ताह का अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

केवल डब्ल्यूटीओ से स्वीकृत वैक्सीन ही मान्य

दक्षिण कोरिया के भारत में राजदूत शिन बोंगकिल ने बताया कि दक्षिण कोरिया एक जुलाई से यात्रा की अनुमति दे रहा है।

वही लोग जा सकेंगे जिन्होंने डब्ल्यूटीओ द्वारा परमिटेड 7 वैक्सीन्स में कोई एक लगाई हो। अन्यथा किसी को आने की अनुमति नहीं होगी।

कोवैक्सीन वालों को दो सप्ताह की अनिवार्य क्वारंटीन

दक्षिण कोरिया के राजदूत ने बताया कि कोवैक्सीन लगाकर यात्रा करने वालों को दक्षिण कोरिया जाने पर दो सप्ताह का अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।

पीएम मोदी व अन्य गणमान्य लोगों को छूट

राजदूत ने बताया कि कोवैक्सीन लगाकर यात्रा करने वालों के लिए क्वारंटीन का नियम पीएम मोदी या भारत के किसी अन्य गणमान्य व्यक्ति पर लागू नहीं होगा।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं… । जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Last Updated Jun 16, 2021, 8:40 PM IST

  • Covid guideline
  • Quarantine for Covaxin
  • South Korea
  • कोवैक्सीन
  • दक्षिण कोरिया