0 पटवारी पुत्र के द्वारा उसी भूमि को बंधक रखकर बैंक से लिया लाखों रुपए का लोन
धमतरी – पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने चिटफंड, आईटी एक्ट, धोखाधड़ी जैसे लंबित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी पश्चात वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दीगर प्रांत जाने की आवश्यकता होने पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समीक्षा उपरांत टीम गठित करने निर्देशित किए हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय के संज्ञान में थाना रुद्री में विगत वर्ष पटवारी एवं उसके पुत्र द्वारा धोखाधड़ी कर कृषकों की पैतृक भूमि अपने नाम चढ़वाकर बैंक से लाखों रुपए लोन लेने एवं अपराध पंजीबद्ध होने के बाद फरार होने संबंधी लंबित मामला आया। जिसमें थाना प्रभारी रुद्री को त्वरित कार्यवाही कर फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित किये।
प्रार्थी रामजी ध्रुव पिता मनबोधी निवासी बेंद्रानवागांव थाना रुद्री जिला धमतरी की ग्राम बेंद्रानवागांव में स्थित पैतृक कृषि भूमि को वर्ष 2017 में रुद्री हल्का में पदस्थ रहते हुए पटवारी राम भगत पैकरा ने उनकी 22 एकड़ पैतृक कृषि भूमि को बिना किसी विक्रय, दान व हस्तांतरण किए योजनाबद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ व कूटरचना करते हुए अपने पुत्र आशीष पैकरा के नाम दर्ज कर दिया।
इसी प्रकार प्रार्थी संजय शुक्ला पिता स्वर्गीय फणेन्द्र भूषण शुक्ला निवासी रिसाई पारा धमतरी की ग्राम बेंद्रानवागांव पटवारी हल्का नंबर 18/24 में खसरा नंबर 184 रकबा 1.63 हेक्टेयर कृषि भूमि को बिना किसी विक्रय, दान व हस्तांतरण किए योजनाबद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ व कूटरचना करते हुए अपने पुत्र आशीष पैकरा के नाम दर्ज कर दिया।