
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने अपनी पदस्थापना के बाद 6 निरीक्षक और इतने ही उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। करतला थाना प्रभारी केएन तिवारी को रक्षित पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया है मांगो थाना के प्रभारी रमेश पांडे को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है । निरीक्षक अनिल पटेल को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि नवीन देवांगन मानिकपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है साइबर सेल मैं उपनिरीक्षक कृष्णा साहू की पदस्थापना की गई है इसी तरह उप निरीक्षक गायत्री शर्मा अब महिला सेल के प्रभारी होंगे