हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा।पंचायत सचिव संघ करतला सुख दुख की घड़ी में अपने सहभागी साथियों के लिए समर्पित है। इसी कड़ी में शुक्रवार को करतला के पंचायत सचिव मुकेश श्रीवास के निधन उपरांत प्रदेश पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई करतला के पदधिकारियों ने उनके शांतिनगर रूमगरा स्थित घर जाकर उनकी धर्मपत्नी निर्मला श्रीवास को परिजनों की मौजूदगी में 11हजार की आर्थिक सहायता राशि दी।
इस दौरान जिला कार्यकारिणी के जिला सचिव संवित साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष करतला सत्यनारायण कंवर, ब्लॉक सचिव परमानंद राजवाड़े, ब्लॉक कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भास्कर उपस्थित थे। संघ के पदाधिकारियों ने दिवंगत सचिव मुकेश श्रीवास की धर्मपत्नी को जल्द से जल्द अनुकंपा नौकरी दिलाने सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया ।जिला कार्यकारिणी के सचिव संवित साहू व सचिव संघ करतला ब्लॉक ईकाई के अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर ने बताया कि पंचायत सचिव लंबे समय से शासन की कई महत्वकांक्षी योजनाओं का पंचायत स्तर पर संजीदगी से क्रियान्वयन करते आ रहे हैं। बावजूद डिस्कस आज पर्यन्त सचिवों को नियमितीकरण का लाभ नहीं मिल सका है ।साथ ही पंचायत सचिवों के वेतन में भी बढ़ोत्तरी नहीं नहीं की गई है। जिससे सचिवों के समक्ष परिजनों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। शासन को इस दिशा में संजीदगी से पहल करनी चाहिए।