बिना तारपोलिन ढंके ओवरलोड वाहनों से राखड़ परिवहन कर जन स्वास्थ्य पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप,तहसीलदार ने कहा शीघ्र होगी जांच
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। बँधाखार में संचालित मारुति क्लीन कोल पावर लिमिटेड के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं। प्रबंधन पर संयंत्र से उत्सर्जित राखड़ का वाहनों में बिना तिरपाल ढंके ,एवं क्षमता से अधिक परिवहन करने पर्यावरण को दूषित कर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप है । शनिवार को क्षेत्र क्रमांक 11 के जनपद सदस्य श्रीमती सुकृता जयराम गोंड सरपंच नुनेरा मुकेश श्रोते ,सरपंच बाँधाखार तानू सिंह मरावी ने तहसीलदार पाली ,एवं थाना प्रभारी पाली को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाई की मांग की है। तहसीलदार ने प्रबंधन को प्रकरण में शीघ्र नोटिस जारी कर जवाब तलब किए जाने की बात कही है।
जिले के औद्योगिक संस्थान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इन्हें न तो नियमों की परवाह है न ही जनता के हितों से सरोकार। एनजीटी के नियम कायदे तो केवल कागजों में ही रह गए हैं। धरातल पर नियमों का पालन सुनिश्चित कराने वाले जिम्मेदार अधिकारी मानो आंखों पर पट्टियां लगाकर जिले की फिजा को प्रदूषित करने की छूट दे रखे हैं। बाँधाखार में संचालित मारुति क्लीन कोल पावर लिमिटेड द्वारा भी नियमों को ताक में रखकर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। राखड़ डेम (ऐश डाइक ) भर जाने की वजह से संयत्र से उत्सर्जित राखड़ को वाहनों के जरिए अन्यत्र भेजा जा रहा है। जो गाड़ियां लोड रहती हैं उन गाड़ियों पर सही तरीके से तिरपाल भी नहीं लगाया जा रहा है। जिसके कारण वाहनों का राखड़ सड़कों पर बिखर रहा है। सड़कों में गिरे राखड़ उड़कर पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है। आमजन दुकानदारों व राहगीरों को भी प्रदूषित फिजा के बीच सांसे लेनी पड़ रही है। इन तमाम शिकायतों को लेकर शनिवार को
क्षेत्र क्रमांक 11 के जनपद सदस्य श्रीमती सुकृता जयराम गोंड सरपंच नुनेरा मुकेश श्रोते ,सरपंच बाँधाखार तानू सिंह मरावी ने तहसीलदार पाली ,एवं थाना प्रभारी पाली को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्यवाई की मांग की है।कार्यवाई नहीं होने की सूरत में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ उच्च अधिकारियों के समक्ष जाने की बात कही है।तहसीलदार ने प्रबंधन को प्रकरण में शीघ्र नोटिस जारी कर जवाब तलब किए जाने की बात कही है।
बॉक्स
एनजीटी व केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के नियमों का जिले में नहीं हो रहा पालन
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने पर्यावरण सहित आमजन की सुरक्षा के लिए कड़े नाम्स बनाए हैं। लेकिन जिले में उक्त नाम्स का अक्षरशः पालन कराने में पर्यावरण अधिकारी फैल रहे हैं। वाहनों में बिना तारपोलिन परिवहन प्रतिबन्धित है। लेकिन उक्त नियमों का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा। यही नहीं केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा ।जिसके अनुसार कंडिका 7 के पैराग्राफ 2 में स्पष्ट उल्लेख है कि नदी नालों या डूबान क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी में राखड़ फेंकना है।लेकिन कोरबा जिले में बालको वेदांता व ब्लैक स्मित कंपनी द्वारा राखड़ जहाँ तहां फेंककर जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर भी उद्योग घरानों के गोद में बैठे पर्यावरण विभाग के अधिकारियों की कार्यवाई नजर नहीं आती।
वर्जन
तो पूरे क्षेत्रवासी कलेक्टोरेट करेंगे कूच
मारुति क्लीन कोल पावर लिमिटेड क्षेत्र के लिए नासूर बन गया है। कम्पनी अपनी मनमानी कर न सिर्फ संयंत्र से उत्सर्जित राखड़ को बिना सही तरीके से तारपोलिन ढंके ओवरलोड वाहनों के जरिए अन्यत्र परिवहन कर रही है वरन जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हमने तहसील कार्यालय में शीघ्र कार्यवाई हेतु ज्ञापन दिया है। हफ्ते भर के भीतर कार्यवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट कूच करेंगे।
श्रीमती सुकृता जयराम गोंड
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11,पाली
वर्जन
शीघ्र नोटिस जारी करेंगे
प्रकरण गम्भीर है। जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। शीघ्र प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगेंगे।निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा । नियम विरुद्ध कार्य करने पर सक्षम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाई हेतु प्रकरण प्रेषित करेंगे।
पंचराम सलामे ,प्रभारी तहसीलदार पाली