गले से गुजरा विषैला करैत,खिड़की से घर मे किया था प्रवेश,आधी रात सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू ,बचाई जान

कोरबा । जिले के रिहायशी इलाके बैगिन डभार में उस वक्त अनहोनी होने से टल गई जब शनिवार की रात 12.30 बजे के करीब रात में सोने के दौरान बाड़ी से 1 जहरीला करैत प्रजाति का सांप अंदर घुस गया।सर्पमित्र अविनाश देवदूत बनकर पहुंचे उन्होंने तत्काल सुरक्षित रेस्क्यू कर सर्प को जंगल में छोड़ दिया।

रात में सोते समय लाइट बंद कर चैन की नींद ले रही सपना के उस समय सपना उड़ गए, जब उसने कोई और जीव समझ कर गले से होते हुए गुजरे करैत को अपने गले से झटकाते हुए बिस्तर पर फेंका, और जब उसने लाइट जला कर देखा तो उस नजारे को देख उसके होश फाख्ता हो गए, और वो दौड़ते भागते अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उसने देरी ना करते हुए आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष, व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बिना देरी करते हुए अविनाश 5 मिनट में वहां पहुंचे। जब अविनाश वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा की सांप तकिए के पीछे छिपकर आराम फरमा रहा था, बाड़ी को साफ नहीं रखने की वजह से और लापरवाही बरतने की वजह से आज बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई,शाम में खिड़की खुला रखने से सांप रूम में प्रवेश कर गया और सोते टाइम करीब 12.30 बजे वो सपना के गले से होते हुए गुजरा, गनीमत की बात तो यह रही कि किसी की जान माल की हानि नहीं हुई, अविनाश ने परिजनों को समझाइश दी है की वे खिड़की दरवाजों में जाली लगवा लें, और सफाई पर ध्यान देवें, यह सांप जहरीलों सर्पों में से 1 है, इसमें न्यूरोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो बहुत ही घातक व जानलेवा होती है। इसे सामान्य तौर पर घोड़ा करैत, व अंग्रेजी में कॉमन क्रेट कहा जाता है ये सब जानकारी देने के बाद वन विभाग को निर्देशित कर, सर्पमित्र ने बड़े सावधानी पूर्वक उस जहरीले करैत सांप का रेस्क्यू किया,। सपना व उसके परिजनों ने अविनाश यादव की जमकर सराहना की, और धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसके बाद अविनाश ने तत्काल सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।