हाईटेक पुलिसिंग: पौने 5 लाख कीमती 80 किलो गांजा के साथ भाग रहा था गांजा तस्कर,हरदीबाजार पुलिस के हत्थे चढ़ा

पुलिस कप्तान के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है कोरबा पुलिस,अपराधियों में मचा हड़कम्प

कोरबा । मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों पर कोरबा पुलिस की कार्यवाई जारी है। हरदीबाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 80 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत पौने 5 लाख रुपए से अधिक की आंकी गई है। पुलिस की इस कार्यवाई से अपराधियों में हड़कम्प मचा है।

यहां बताना होगा कि जिले में नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कार्यभार संभालने के बाद से ही अवैध कारोबार शराब ,मादक पदार्थों कीतस्करी,कोयला,कबाड़ ,डीजल चोरों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाई की जा रही है। श्री पटेल औद्योगिक जिला कोरबा में अमन चैन कायम रखने कानून के प्रति अपराधियों में ख़ौफ कायम करने पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं। जिले में नए पुलिस कप्तान के नेतृत्व में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाई से अपराधियों में हड़कम्प मचा है। इसी कड़ी में नवनियुक्त एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह दर्री के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18 सितंबर को हरदीबाजार चौकी पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी किया। इस दौरान एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 12 ए जेड 7539 पुलिस को देख कर तस्कर भागने की कोशिश करने लगे। तस्कर भागने में सफल होता उससे पहले ही मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर कार को पकड़ा और कार की तलाशी ली। जिसमें 74 पैकेट में रखे कुल 79.300 किलोग्राम गांजा पाया गया ।जिसकी कीमत 4 लाख 75 हजार 800 रुपए बताई जा रही है । कार और गांजे को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
गांजा परिवहन करने वाले आरोपी ने अपना नाम अमीर दास पनिका पिता स्वर्गीय ज्ञानदास पनिका निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा का निवासी होना बताया है। इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, उपनिरीक्षक तारन दास कोसले, आरक्षक अरुण भटपहरे, आरक्षक पंचू राम सिदार, आरक्षक संजय चंद्रा, आरक्षक सुरेश कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।