कोरबा एसडीएम बने हरिशंकर पैकरा ,नायक की जिला वापसी,कलेक्टर ने जारी किया आदेश

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था में एक और बड़ा बदलाव हुआ है। जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा कोरबा एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व )बनाए गए हैं। पिछले सवा दो साल से पदस्थ संयुक्त कलेक्टर सुनील नायक की जिला कार्यालय में वापसी कर दी गई है। कलेक्टर श्रीमती रानु साहू ने शुक्रवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

यहां बताना होगा कि कोरबा अनुविभाग में संयुक्त कलेक्टर सुनील नायक पिछले 2 साल से अधिक समय से पदस्थ थे। हाल ही में इनके कार्यशैली की शिकायतें चर्चा का विषय बनी हुई थीं। जिसे देखते हुए तेज तर्रार कार्यशैली एवं पारदर्शी छवि के रूप में पहचान बना चुकीं कलेक्टर रानु साहू ने जिला कार्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा को कोरबा एसडीएम बना दिया है। संयुक्त कलेक्टर सुनील नायक अब जिला कार्यालय में सेवाएं देंगे। जिला गठन के बाद यह पहला अवसर होगा जब 2 पदोन्नत डिप्टी कलेक्टरों ( नंद जी पांडेय एसडीएम कटघोरा -पाली , ,हरिशंकर पैकरा – कोरबा ) को 6 माह के भीतर इतने बड़े अनुविभाग की कमान दी गई हो। बहरहाल युवा एवं बेदाग ऊर्जावान अधिकारियों के बेहतर जिम्मेदारी मिलने से राजस्व मंत्री के जिले उर्जानगरी की पहचान एक बेहतर प्रशासन के रूप में प्रदेश में बनेगी। तेज तर्रार नव पदस्थ एसडीएम श्री पैकरा ने शासकीय महत्व के समस्त कार्यों को पूरी निष्ठा एवं संजीदगी के साथ तय समय सीमा में सम्पादित करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है।