छत्तीसगढ़: डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ FIR, 8 साल की नौकरी में बनाई करीब 2 करोड़ की संपत्ति….

बिलासपुर में पदस्थ रहे तहसीलदार और वर्तमान में बस्तर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गबेल के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया है. उन पर महज 8 साल की नौकरी में करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जुटाने का आरोप है. उनके खिलाफ 5 महीने तक चली जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है.

बता दें करीब 8 साल पहले सरकारी नौकरी में आने वाले डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गबेल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी. बिलासपुर एसीबी दफ्तर के अधिकारियों ने करीब पांच माह तक गबेल की चल-अचल संपत्ति की बारीकी से जांच की. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.