कोरबा – बलात्कार के मामले में फरार बड़े भाई को पनाह देने और युवती के साथ अभद्रता करने एवं, जातिगत गाली देने के आरोप में SECL सुभाष ब्लॉक कालोनी निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम कृष्णा सिंह उर्फ( सांगा) है जो कि बालात्कार के मामले में फरार बड़े भाई कुलदीप सिंह को पनाह दिया करता था। पीड़ित आरोपी के घर युवक के विषय मे पुछताछ करने जाया करती तो आरोपी कृष्णा सिंह उर्फ सांगा युवती के साथ अभद्रता किया करता था और जातिसूचक गलियों का इस्तेमाल किया करता था जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस दोनों आरोपियो की तलाश कर रही थी तभी दोनों आरोपियों को एक साथ देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस द्वारा ततकाल घेराबंदी कर आरोपी कृष्णा सिंह को पकड़ा वही मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही रही।
पकड़े गए आरोपी कृष्णा सिंह उर्फ सांगा के खिलाफ पुलिस ने धारा 376,34 भादवि,3(2)(5)एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।