महिला आरएमए कटकवार को हटाने जनप्रतिनिधि हुए लामबंद

मरीजों के ईलाज में लापरवाही ,वित्तीय गड़बड़ी का लगाया आरोप ,सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताढी में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक (आरएमए) रजनी कटकवार की कार्यप्रणालियों से लेकर वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है । स्वयं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने सीएमएचओ को इसकी लिखित शिकायत कर उन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की है । मामले में स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित संज्ञान लिए जाने की बात कही है

शिकायत पत्र के माध्यम से क्षेत्र क्रमांक 24 देवरमाल के जनपद सदस्य ,अखरापाली ,देवरमाल एवं बरीडीह के सरपंच एवं पंचों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बताया है कि आरएमए रजनी कटकवार के खिलाफ अनेकों शिकायतें हैं । जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि इनके द्वारा उपचार कराने पहुंचे मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है । समय पर ईलाज भी नहीं किया जाता । आपातकाल में यदि कोई मरीज पीएचसी पताढ़ी चला जाता है तो उनका उपचार नहीं किया जाता । यहाँ तक कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने जैसे आवश्यक कार्य के लिए पहुंचे हितग्राहियों को भी वापस भेज दिया जाता है । कभी कभी बाद में आने की बात कहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करती हैं । शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में इस कदर खानापूर्ति की जा रही है कि उपचार के इंतजार में मरीज घण्टों बैठे रहते हैं । सिस्टर के द्वारा मरीजों के मौजूदगी की सूचना देने के बाद भी समय पर उपस्थित होकर उपचार नहीं करती हैं । जबकि वहीं पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी)में आरएमए श्रीमती चंचल कौशिक निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं । आरएमए रजनी कटकवार उनसे द्वेष रखकर बरीडीह से आने वाले मरीजों की जांच नहीं करती हैं हैं ।जांच कराने बरीडीह जाने की बात कहती हैं । जबकि आरएमए चंचल मैडम (एचडब्ल्यूसी) बरीडीह में सतत रूप से सेवाएं दे रही हैं । उन्हीं के कार्यकाल में पीएचसी पताढ़ी का नाम जिले ही नहीं राज्य स्तर पर सुशोभित हुआ है । राज्य स्तरीय कायाकल्प पुरुस्कार से पुरस्कृत किए जाने के अलावा पताढ़ी एवं बरीडीह में योगा मेडिटेशन व म्यूजिक थैरेपी की शुरुआत की गई है । इसके अलावा किशोरी माहवारी स्वच्छता ,सियान जतन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में पताढ़ी सिरमौर रहा है ।

वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत

शिकायत पत्र में जनप्रतिनिधियों ने आरएमए रजनी कटकवार के खिलाफ 2015 से लेकर अब तक के कार्यकाल में जीवन दीप समिति के प्रभारी के रूप में वित्तीय गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है । जबकि हॉल ही में उनके द्वारा जीवन दीप समिति के 3 सदस्यों को गलत जानकारी देकर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप चंचल मैडम पर लगा दिया गया था । अब जनप्रतिनिधि रजनी कटकवार का अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने को लेकर लामबंद हो गए हैं ।