सांसद सरोज पांडे की AIMS मे हुई सर्जरी, डॉक्टरों ने दी 3 महीने बेड रेस्ट की सलाह

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे के विगत दिनों दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 9 अक्टूबर शुक्रवार को एम्स Aims रायपुर में ऑर्थोपेडिक सर्जरी की गई. ज्ञात हो कि विगत दिनों वे अपने निवास पर पूजा के दौरान बैलेंस बिगड़ने से गंभीर रूप से चोटिल हुई थी. जिसके बाद उन्हें दुर्ग से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्स रायपुर शिफ्ट किया गया था.

एम्स रायपुर में सर्वप्रथम उनकी कोरोना जांच की गई जिसके निगेटिव आने के उपरांत परीक्षण उनके हिप जॉइंट में मल्टीपल फै्रक्चर्स पाए गए. हुए थे जिसके बाद 9 अक्टूबर सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक आर्थोपेडिक विभागाअध्यक्ष डॉक्टर आलोक अग्रवाल एवं उनकी टीम के द्वारा ऑर्थोपेडिक इंप्लांट्स सर्जरी की गई. एम्स प्रबंधन ने बताया कि जो पूर्णत: सफल रही.

एम्स के डायरेक्टर नितिन एम. नागरकर ने बताया कि सांसद सुश्री सरोज पांडे आर्थोपेडिक सर्जरी पूर्णत: सफल रही है लेकिन उन्हें 3 महीने तक विशेष सावधानी बरतने और आराम करने की सलाह दी गई है.

बता दें कि उस सांसद सरोज पांडे प्रदेश में भाजपा का बड़ा चेहरा है और उनके दुर्घटनाग्रस्त होने से पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता व्याप्त थी. लेकिन इस सफल सर्जरी के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा की जा रही है.