ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया उतरेगी नई जर्सी में.. बदल गया पुराना जर्सी

नई दिल्ली. आईपीएल के खत्म होने के साथ ही अब क्रिकेट फैंस को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी जंग देखने को मिलने वाली है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस बीच बड़ी खबर है कि 27 नवंबर से शुरू हो रहे दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी बदल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नई जर्सी में दिखाई देगी। इस जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।आउटलुक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई जर्सी में उतरेगी।

भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू होगा और उसका लोअर भी इसी रंग का होगा. भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी. 1992 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने ऐसी ही जर्सी पहनी थी।

टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बदला

बता दें हाल ही में टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर मिला है. टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है। इससे पहले टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर नाइकी थी। नाइकी से बीसीसीआई का पांच सालों का करार था। MPL हर मैच के लिए बीसीसीआई को 65 लाख रुपये देगी।

हल्के सोशल मीडिया में वायरल हुए इस खबर की पुष्टि हमारा वेब पोर्टल नहीं करता अभी तभी कंफर्म हो पाएगा जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलने के उतरेगी लेकिन सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट पर लोग इस खबर को सही बता रहे हैं