जनपद सीईओ कटघोरा की लापरवाही पड़ी भारी ,नहीं भेजा वेतन पत्रक ,ब्लाक के 48 सचिवों की फीकी रहेगी दीवाली

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा ।कटघोरा ब्लॉक के 53 ग्राम पंचायतों में पदस्थ 48 पंचायत सचिवों की दीपावली इस साल फीकी रह गई । जनपद सीईओ द्वारा समय पर रुचि न लेकर वेतन पत्रक नहीं भेजने की वजह से यह हालात निर्मित हुए। जिले के पांचों ब्लाकों में से एकमात्र कटघोरा ब्लॉक के सचिवों का वेतन पत्रक नहीं भेजे जाने से जहां सचिवों में आक्रोश व्याप्त है वहीं एक बार फिर जनपद सीईओ की कार्यशैली को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है

यहां बताना होगा कि जिले के 5 ब्लाकों में से कटघोरा ब्लॉक के सचिवों का वेतन पत्रक दीपावली के पूर्व भुगतान के लिए जिला पंचायत को प्राप्त हो चुका था। लेकिन जनपद सीईओ एच एन खुटेल की रुचि नहीं लेने सम्बंधित शाखा लिपिक की लापरवाही से कटघोरा ब्लाक के 53 पंचायतों में पदस्थ 48 पंचायत सचिवों का वेतन पत्रक समय पर प्राप्त नहीं हुआ । जिसकी वजह से जिला पंचायत ने शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक को शेष चारों ब्लॉक कोरबा ,करतला ,पाली एवं पोंडी उपरोड़ा के सचिवों के खाते में 70 लाख 14 हजार 559 रुपए की राशि आरटीजीएस के माध्यम से जमा करने 1 नवंबर को पत्र लेख पत्र किया था। लिहाजा इन ब्लाकों के सचिवों के खाते में वेतन राशि पहुंच गई है। लेकिन जनपद सीईओ कटघोरा की लापरवाही से पंचायत सचिवों को त्यौहार में भी अपने वेतन से महरूम होना पड़ा । वेतन पत्रक जमा नहीं होने से जनपद सीईओ की कार्यशैली को लेकर कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। पूर्व में भी जनपद सीईओ एच इन खुटेल और सचिवों के मध्य टकराहट की स्थिति निर्मित हो चुकी है। सचिवों और जनप्रतिनिधियों से मेल नहीं खाने पर जनपद जनपद सीईओ एच एन खुटेल की मंडल संयोजक आदिवासी विकास विभाग के पद पर वापसी भी कराई जा चुकी है। लेकिन कटघोरा जनपद पंचायत से विशेष लगाव होने एवं प्रभाव के बलबूते पिछले 5 साल में पांचवी पर एच एन खुटेल पांचवीं बार जनपद सीईओ के पद पर बने हुए हैं।