इंडोनेशिया में जावा द्वीप समूह के लोग कुछ महीनों के भीतर दूसरी बार ज्वालामुखी फटने से उत्पन्न राख से परेशान होकर भाग रहे हैं।
इंडोनेशिया में जावा द्वीप समूह के लोग कुछ महीनों के भीतर दूसरी बार ज्वालामुखी फटने से उत्पन्न राख से परेशान होकर भाग रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो जिले सुमेरू पहाड़ से निकली ज्वालामुखी की राख से ढक गए हैं और वहां सूर्य नहीं दिखाई दे रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। लोगों को निकालने का काम जारी है। इस बीच निगरानी संगठन ने चेतावनी जारी की है कि 50 हजार फिट ऊंचा राख का पहाड़ बन गया है।
स्थानीय समय के अनुसार ज्वालामुखी विस्फोट 14 बजकर 20 मिनट पर हुआ। मौसम वैज्ञानिक कैम्पवेल बिग्स ने बताया कि सुमेरू एक सुसुप्त ज्वालामुखी है और यहां से लगभग एक हजार पांच सौ फिट ऊंची राख जमा हो जाती है।
