रायगढ़/ विधायक प्रकाश नायक की कार्यशैली से प्रसन्न होकर क्षेत्र के कई सरपंचों समेत कई लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश ! विधायक ने स्वागत करते हुए कहा “कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान है”

  • बिंजकोट में दीपावली समारोह कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

रायगढ़। कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान है। कार्यकर्ताओं के सहयोग व आशीर्वाद के बदौलत मैं हूं और मेरे दिल में हमेशा उनका सम्मान है। आप सभी कार्यकर्ता परिवार के सदस्य हैं, मजबूत होकर काम करेंगे तो मुझे और मेरे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी। उक्त बातें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ से करीबन 10 किलोमीटर दूर बिंजकोट में सोमवार को आयोजित दीपावली मिलन समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।

सुबह 12 बजे यहां आयोजित कार्यक्रम में पुसौर विकासखण्ड के कई गावों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। रायगढ़ युवा विधायक प्रकाश नायक का जैसे ही यहां आगमन हुआ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बाजेगाजे के साथ उनका अभिनंदन किया। स्वागत सत्कार के बीच विधायक श्री नायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर विधायक श्री नायक ने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली व गोवर्धन पूजा तथा भाईदूज की बधाई व अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने एकजुटता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके एक साथ रहने से ही मजबुती मिलेगी। सभी एकजुट होकर पार्टी के हित में काम करें निश्चित तौर से सफलता मिलेगी। विधायक ने ये भी कहा कि यह केवल कार्यकर्ताओं का नहीं बल्कि हम सब परिवार का मिलन है, जहां एक-दूसरे की समस्याओं को आपस में बताकर उसका निराकरण कर सकेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने सभी को एकजुटता का परिचय देते हुए पार्टी हित में काम करने पर जोर दिया।
यहां आयोजित दीपावली मिलन समारोह व कार्यकर्ता सम्मेलन को विधायक प्रतिनिधि रोहित पटेल, हेमलाल साव, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान झलमला सरपंच श्रीमती चंपा सिदार, ओंड़ेकेरा सरपंच हरि साहू, नेतनागर व औरदा के सरपंच और पुसौर क्षेत्र के कई सरपंच सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक ने इन सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमझा व फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने ये भी कहा कि उनके कांग्रेस प्रवेश से पार्टी को मजबूती मिलेगी।


यहां आयोजित इस कार्यक्रम में बिंजकोट, नावापाली सहित पुसौर क्षेत्र के कई विभिन्न गांवों के सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।