COVID 19: स्वदेशी Covaxin के तीसरे फेज के ट्रायल की घोषणा हुई, भारत का सबसे बड़ा ह्यूमन ट्रायल होगा

नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी भारत बायोटेक ने आज कोवैक्सीन (COVAXIN) के तीसरे चरण के परीक्षणों की शुरुआत की घोषणा की है. तीसरे चरण में इस वैक्सीन का ट्रायल करीब 26 हजार वॉलंटियर्स पर किया जाएगा. ये भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित होने वाला सबसे बड़ा ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल है. भारत बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर तैयार की है.

परीक्षण के दौरान वॉलंटियर्स को लगभग 28 दिनों के भीतर दो इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन दिए जाएंगे. परीक्षण डबल ब्लाइंड कर दिया गया है जिससे कि इन्वेस्टिगेटर, प्रतिभागियों और कंपनी को यह पता नहीं होगा कि किस समूह को सौंपा गया है

इसमें वॉलंटियर्स को कोवैक्सीन या प्लेसीबो दिया जाएगा.

भारत बायोटेक ने बताया कि वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल अच्छा रहा था. पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल में करीब एक हजार वॉलंटियर्स को यह वैक्सीन दी गई थी. ट्रायल के दौरान सेफ्टी और इम्यूनोजेनिसिटी पाई गई थी. इस परीक्षण में भाग लेने के इच्छुक स्वयंसेवकों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. ये मल्टिसेंटर थर्ड फेस ट्रायल भारत में 22 जगहों में होगा.

कहां-कहां आयोजित होगा ट्रायल

नई दिल्ली– एम्स

पटना– एम्स

भुवनेश्वर – IMS SUM अस्पताल

नई दिल्ली- गुरु तेज बहादुर अस्पताल

मुंबई– ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे अस्पतालों का समूह

गुंटूर– गुंटूर मेडिकल कॉलेज

भोपाल– गांधी मेडिकल कॉलेज

अहमदाबाद– GMERS मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल

उत्तर प्रदेश- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

हैदराबाद– निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

रोहतक– पंडित भागवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय

गोवा– रेडकर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र

गुवाहाटी– चिकित्सा विज्ञान का गुवाहाटी संस्थान

फरीदाबाद- ईएसआईसी अस्पताल

मुंबई- लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज (सायन हॉस्पिटल)

नागपुर- राठे अस्पताल

पुदुचेरी- एमजी मेडिकल कॉलेज, श्री बालाजी विद्यापीठ

बेंगलुरू- वैदेही चिकित्सा विज्ञान संस्थान

विजाग- किंग जॉर्ज हॉस्पिटल

भोपाल- पीपुल्स यूनिवर्सिटी

कोलकाता- आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज

चेन्नई- लोक स्वास्थ्य और निवारक चिकित्सा निदेशालय, टेनमपेट