कोरबा।मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में एसईसीएल कुसमुण्डा में ठेका कर्मचारी के रूप में काम करने के दौरान मृत्यु होने के पश्चात् मृतक के परिजनों ने एसईसीएल कुसमुण्डा द्वारा एक्स-ग्रेसिया राशि का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत कलेक्टर के समक्ष की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्रम अधिकारी को मृतक के परिजनों को एक्स-ग्रेसिया राशि का भुगतान एसईसीएल कुसमुण्डा से करवाने के निर्देश मौके पर ही दिए।
आवेदिका ग्राम खोडरीभाठा-चुरैल तहसील कटघोरा निवासी श्रीमती शुकवार बाई मंझवार ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पति स्व. श्यामलाल ठेका कर्मचारी के रूप में एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना में काम कर रहे थे। 20 जुलाई 2020 को कुसमुण्डा कोयला खदान के अंदर कोयले में लगी आग को बुझाने के काम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई थी। आवेदिका ने बताया कि उनके पति के मृत्यु पश्चात् एक्स-ग्रेसिया राशि का भुगतान किया जाना है जिसे आज तक एसईसीएल कुसमुण्डा के अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है। उन्होंने एसईसीएल कुसमुण्डा से सहायता राशि दिलाने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने श्रम अधिकारी को एसईसीएल कुसमुण्डा से समन्वय कर जल्द से जल्द सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए।
