रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की दो वारदातों ने सनसनी फैला दी है। वारदात का तरीका हैरान कर देने वाला है।
आश्रम तिराहा स्थित सेंट्रल बैंक के लॉकर से रिटायर्ड एडिशनल एसपी मुकेश खरे का जेवरों से भरा डिब्बा गायब हो गया। डिब्बों में 70 से ज्यादा के गहने थे। सड्डू शिवाजी पार्क में रहने वाले रिटायर्ड एडिशनल एसपी खरे ने बेटों की शादी के लिए जेवर खरीदे थे। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने पूरे गहने लॉकर में रख दिए। उसी से कुछ जेवर निकालने वे सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बैंक पहुंचे। लॉकर खोलते ही उनके होश उड़ गए। जेवरों से भरे दो डिब्बे गायब थे जबकि लॉकर बंद था। बैंक प्रबंधक भी हैरान रह गए कि बिना लॉकर तोड़े जेवरों का डिब्बा कैसे गायब हो गया? लॉकर रूम बैंक के भीतर है। लॉकर की एक चाबी अधिकारी के पास है और दूसरी चाबी बैंक में। दोनों चाबी के मिलान के बाद लॉकर खोला जाता है। इस वजह से बैंक का स्टाफ भी जांच के घेरे में आ गया है।
टीआई रवि तिवारी ने बताया कि लॉकर टूटा नहीं है। एक चाबी से लॉकर को खोला नहीं जा सकता। लॉकर रूम में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। जिनका लॉकर है, उन्हें ही चाबी और आईडी देखने के बाद एंट्री दी जाती है। लॉकर रूम में कैमरा लगा हुआ है। हालांकि उसमें भी 90 दिन का ही फुटेज मिलता है। बैंक से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मांगा गया है। लॉकर रूम के इंचार्ज और वहां आने-जाने वाले कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। मुकेश खरे ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उन्होंने लॉकर खोला था। उस समय सब कुछ ठीक था। सोमवार को जब उन्होंने लॉकर खोला तो देखा कि दो डिब्बे गायब मिले। उन्होंने लॉकर के अंदर हाथ डालकर देखा। पिछले हिस्से रखे जेवर सुरक्षित थे।
इसी क्रम में दूसरी घटना प्रोफेसर कालोनी के घनी आबादी वाले इलाके में हुई। कोरियर कंपनी के पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय से चोर तिजोरी को ही उखाड़कर ले गए। तिजोरी में 2 लाख 80 हजार रुपये नगद रखे थे। रविवार-सोमवार की रात दो चोर ऑफिस के पीछे हिस्से में सीढ़ी लगाकर पहली मंजिल पर चढ़े। खिड़की की ग्रिल काटकर कमरे में घुस गए। दोनों ने मिलकर लोहे का तिजोरी उखाड़ा फिर खिड़की से बाहर फेंक दिया। तिजोरी नाले में गिरी। उसके बाद दोनों खिड़की के रास्ते से बाहर निकले।
तिजोरी उठाकर थोड़ी दूर खेत में ले गए। वहां कुदाली से तिजोरी को तोड़ा गया। उसमें रखा 2.80 लाख कैश लेकर भाग निकले। सोमवार को सुबह दफ्तर खुला तो चोरी का पता चला। दफ्तर के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसमें दो नकाबपोश चोर चोरी करते हुए दिख रहे है। दफ्तर के पीछे नाले में पुलिस को लकड़ी की सीढ़ी और कुछ दूरी पर खाली तिजोरी, आरी और कुदाली मिली है। पुलिस को शक है कि रेकी करने के बाद चोरी की गई है।
पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि रिंग रोड-1 प्रोफेसर कॉलोनी में ई कॉम एक्सप्रेस कुरियर कंपनी का ऑफिस है। भनपुरी के एसके निजामुद्दीन मैनेजर हैं। रविवार रात 9.30 बजे उन्होंने ऑफिस बंद किया। दिनभर का कलेक्शन 2.80 लाख तिजोरी में था। सोमवार सुबह 8 बजे ऑफिस खुला तब चोरी का पता चला।
