कोरबा। राम सागर पारा के तालाब में डूबे युवक की लाश 50घंटे के बाद बरामद कर ली है जबकि गोताखोर की तलाश जारी है।
कोतवाली थाना के अन्तर्गत राम सागर पारा के तालाब में डूबे गोताखोरों की लाश को बरामद कर लिया है। एस डी आर एफ की टीम के अथक प्रयास के बाद रामसागर पारा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। करीब 50 घंटे के बाद पुलिस ने कमल के शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता पाई है। कमल को बचाने के लिए पानी में कूदने वाले गोताखोर का पता नहीं चल सका है। अशोक की तलाश जारी है जल्द ही उसका पता भी चल जाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।