पंजाब । पीएम नरेंद्र मोदी के कल फिरोजपुर दौरे के वक्त उनकी सुरक्षा में सेंध बाकायदा साजिश रचकर लगाई गई। ये खुलासा होने के बाद पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग और तेज हो गई है। किसान नेता ने खुलासा किया है कि किस तरह मोदी के रूट की जानकारी लीक की गई और किसने लीक की।
एक अंग्रेजी टीवी चैनल को भारतीय किसान यूनियन के नेता सुरजीत सिंह फूल ने पूरी साजिश का खुलासा किया। फूल ने इस चैनल के रिपोर्टर को बताया कि पीएम मोदी के काफिले का रास्ता बीकेयू के कार्यकर्ताओं ने रोका था और मोदी सड़क के रास्ते फिरोजपुर जा रहे हैं, इसकी जानकारी पंजाब पुलिस ने उन्हें दी थी।सुरजीत सिंह फूल के इस खुलासे के बाद बीजेपी अब पंजाब सरकार और कांग्रेस पर ज्यादा हमलावर हो गई है। पार्टी के महासचिव तरुण चुघ ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अब तो सब साक्ष्य भी सामने हैं तो क्या चन्नी सरकार अपनी चुप्पी तोड़ेगी ?” इस मामले में बीजेपी ने कल घटना के बाद से ही संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
बीजेपी ने साफ कहा था कि मोदी से नफरत करना ठीक है, लेकिन देश के पीएम की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जाए, ये उसे हरगिज मंजूर नहीं है। इस मामले को खुद पीएम ने किस तरह लिया, ये इसी से समझा जा सकता है कि जब वो बीच रास्ते से लौटकर बठिंडा एयरबेस पहुंचे, तो उन्होंने वहां पंजाब के अफसरों से कहा, “अपने सीएम से थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा जिंदा लौट आया।”
उधर, इस पूरी घटना पर विपक्षी दलों के किसी नेता का अब तक कोई बयान नहीं आया है। किसी ने भी इस घटना की निंदा तक नहीं की है। सिर्फ बीजेपी और उसके सहयोगियों के शासित राज्यों के सीएम और नेताओं ने मोदी की सुरक्षा में चूक पर पंजाब सरकार और कांग्रेस की लानत मलामत की है।इस मामले के अभी और तूल पकड़ने के आसार हैं, क्योंकि बीजेपी जल्दी ही इस मुद्दे को खत्म नहीं होने देगी। ऐसे में चन्नी सरकार और कांग्रेस के लिए आने वाले दिन और परेशानी भरे हो सकते हैं।