छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम , 2828 संक्रमित, रायपुर में सर्वाधिक 899 मिले ,3 की मौत से मचा हड़कम्प

रायपुर । कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में पूरा छत्तीसगढ़ आ चुका है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 2828 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रायपुर में 899 मरीज मिले तो कोरबा सहित 5 जिलों में में भी 250 से अधिक संक्रमित मिले हैं। वहीं 3 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।

प्रदेश का हाल बुरा होते जा रहा है।लोगों में दहशत का माहौल है, बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे हैं।छत्तीसगढ़ में 2828 नए कोरोना केस मिले हैं।सबसे ज्यादा रायपुर में 899 मरीज मिले तो कोरबा सहित 5 जिलों में में भी 250 से अधिक संक्रमित मिले हैं।रायगढ़ में 364 ,दुर्ग में 293,बिलासपुर में 289 एवं कोरबा में 268 संक्रमित मिले। जशुपर में 153 तो जांजगीर चाम्पा में भी 142 संक्रमित मिले हैं।
वहीं रायपुर में 3 मरीजों की मौत से हड़कम्प मच गया है।