अब शासकीय कर्मचारियों को सप्ताह में 5 दिन देनी होंगी सेवाएं ,5 फरवरी पहले शनिवार से ही मिलेगा लाभ अधिसूचना जारी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज़ रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों शासकीय कर्मचारियों के साथ साथ कोरबा जिला में कार्यरत 15 हजार से अधिक शासकीय कर्मचारियों को नए साल में राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है ।राज्य शासन ने सप्ताह में 5 दिन कार्य दिवस संबंधी आदेश जारी कर दिया है । उक्त आदेश का क्रियान्वयन फरवरी माह के पहले सप्ताह शनिवार 5 फरवरी से ही शुरू हो जाएगा।

यह बताना होगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता को बढाने के उद्देश्य से सप्ताह में 5 कार्य दिवस की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग हरकत में आ गया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया था अनुमोदन मिलते ही बुधवार को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब कर्मचारियों को प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक सेवाएं देनी होंगी । वहीं अब प्रत्येक माह दूसरे एवं तीसरे शनिवार को छुट्टी की जगह सभी शनिवार को शासकीय कर्मचारियों का अवकाश रहेगा।