हसदेव एक्सप्रेस न्यूज रायपुर । 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात संपूर्ण शासकीयकरण करते हुए वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलनरत रहने वाले पंचायत सचिवों के साथ राज्य शासन ने नरमी बरती है । पंचायत सचिवों की मांगों को भले ही फिलहाल शासन ने मंजूरी ना दी हो लेकिन हड़ताल अवधि 28 दिवस को अर्जित अवकाश मानकर वेतन भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अवर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार संयुक्त संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं लिहाजा प्रदेश के 10 हजार 978 पंचायत सचिवों को हड़ताल अवधि का वेतन जल्द भुगतान होगा।
यहां बताना होगा कि 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि समाप्ति पश्चात संपूर्ण शासकीयकरण करते हुए वेतनमान 5200-20200 ग्रेड 2400 करने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय आवाह्न पर पंचायत सचिवों ने 26 दिसंबर 2020 से 22 जनवरी 2021 तक कुल 28 दिवस तक हड़ताल किया था। पंचायत सचिवों की हड़ताल से ग्राम विकास के समस्त कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 31 दिसम्बर 2021 तक मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था। इसी शर्त पर पंचायत सचिवों ने हड़ताल वापस ले लिया था। लेकिन इसके बाद भी आज पर्यंत शासन ने अपना वादा पूरा नहीं किया। भले की आश्वासन को अमलीजामा पहनाया नहीं जा सका हो पर शासन ने हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश मानकर पंचायत सचिवों का आक्रोश थोड़ा कम करने की पहल की है। हड़ताल अवधि 28 दिवस को अर्जित अवकाश मानकर वेतन भुगतान करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। अवर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार संयुक्त संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने समस्त जिला पंचायत सीईओ को इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं लिहाजा कोरबा जिले के 412 ग्राम पंचायतों में पदस्थ 367 सचिवों सहित प्रदेश के 10 हजार 978 पंचायत सचिवों को हड़ताल अवधि का वेतन जल्द भुगतान होगा। प्रदेश पंचायत सचिव संघ जिला इकाई कोरबा के जिला अध्यक्ष- धरम भारद्वाज, जिला सचिव- संवित साहू,जिला उपाध्यक्ष- सुनील जायसवाल सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने शासन के इस फैसले के प्रति आभार जताया है, साथ ही आश्वासन उपरांत मांगों को शीघ्र पूरा करने की उम्मीद जताई है।