कोरबा। जिला उद्योग संघ कोरबा के महासचिव एवं शहर के प्रतिष्ठित नागरिक विमल कोहली का आकस्मिक निधन हो गया। वे स्टार एलॉयस एन्ड केमिकल के संचालक थे। पिछले दिनों उन्हें तबियत बिगड़ने पर रायपुर ले जाया गया था जहां 4 फरवरी की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और हृदयघात से अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव देह कोरबा लाया जा चुका है। वे अपने पीछे पुत्री सहित 4 भाई, बहन का भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। लोगों में काफी मिलनसार और सहज सरल स्वभाव वाले विमल कोहली का निधन की खबर मिलते ही उनके शुभचिंतकों एवं व्यवसाई वर्ग में शोक की लहर दौड़ पड़ी उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान डी.डी.एम रोड स्थित एस.एस.ग्रीन से 6 फरवरी रविवार को प्रातः10:30 बजे निकाली जाएगी। उन्हें मोतीसागर पारा स्थित मुक्तिधाम में अंतिम विदाई दी जाएगी।