कोरबा। छात्र संगठन एनएसयूआई के बैनर तले गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के छात्रों ने शहर में शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली,और ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग की है। छात्रों के प्रदर्शन से महाविद्यालय प्रबंधन में हड़कम्प मचा रहा।
छात्रों का कहना है कि शैक्षणिक सत्र में मात्र 15 दिन कक्षाएं लगी है। ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। प्रेक्टिकल, सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ है। कोरोनाकाल होने से ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगी। अब परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है। उनकी मांग है कि जिस तरह की शिक्षा उन्हें मिली है वैसी ही परीक्षा भी हो। क्योंकि अगर ऑफलाइन ही एग्जाम लेना था तो इसे पहले ही स्पष्ट कर देना था। उसी हिसाब से वे तैयारी करते। अचानक यूनिवर्सिटी का ऑफलाइन एग्जाम लेने का निर्णय छात्रहित में नहीं है। इधर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि परीक्षा का आयोजन किस तरह से हो यह निर्णय संबंधित यूनिवर्सिटी का रहता है। छात्रों की मांगों से यूनिवर्सिटी को अवगत कराया जाए। इस पर यूनिवर्सिटी ही निर्णय ले सकता है।