4 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व कर्मियों का आक्रोश जारी ,चौथे दिन भी जिला मुख्यालय से भरी हुंकार ,बोले मांगे माननी होगी सरकार

कोरबा । राजस्व कर्मियों का बेमियादी हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा ।कलेक्टोरेट सहित तहसील कार्यालयों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित रही ।जिले में आईटीआई चौक रामपुर में समस्त तहसील एवं कलक्ट्रेट के राजस्व कर्मियों ने कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले जमकर आक्रोश जताया।

यहाँ बताना होगा कि शुक्रवार 11 फरवरी को रायगढ़ जिले के तहसील कार्यालय में वहां के स्टाफ के साथ हुए मारपीट में बीच-बचाव कर रहे नायब तहसीलदार के साथ वकीलों ने मारपीट कर दी थी । मारपीट की इस घटना के बाद मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ लामबंद है इसी का परिणाम है कि सोमवार से घटना के विरोध में प्रदेश भर में तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित तहसील के स्टाफ काम बंद हड़ताल पर हैं । प्रदेशव्यापी इस हड़ताल के बाद मंगलवार को ही रायगढ़ पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल चौथे अधिवक्ता दीपक मोड़क को गिरफ्तार कर लिया था । हालांकि पांचवा अधिवक्ता अभी भी फरार हैं। अधिवक्ताओं की लगातार की जा रही गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ता भी सड़क की लड़ाई लड़ने उतर आए हैं। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने बगैर सूचना तहसील में तालाबंदी पर राजस्व अफसरों का पुतला फूंका व एफआईआर की मांग की । वहीं चौथे दिन गुरुवार को भी राजस्व कर्मियों का 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिले में धरना स्थल आईटीआई चौक रामपुर में तहसील एवं कलक्ट्रेट के राजस्व कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया । चौथे दिन धरना स्थल में प्रभारी अपर कलेक्टर सुनील नायक ,तहसीलदार कोरबा सुरेश साहू ,तहसीलदार पाली ममता रात्रे,अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा पंचराम सलामे ,तहसीलदार दर्री सोनू अग्रवाल ,तहसीलदार हरदीबाजार शनि पैकरा ,प्रभारी तहसीलदार करतला तारा सिदार ,तहसीलदार बरपाली अराधना प्रधान, तहसीलदार कटघोरा सोनित मेरिया ,तहसीलदार पोंडी उपरोड़ा के के लहरे ,नायब तहसीलदार दीपका वीरेंद्र श्रीवास्तव ,प्रभारी अधीक्षक भू -अभिलेख सुश्री पूजा अग्रवाल सहित समस्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नायब तहसीलदार दीपका श्री वीरेंद्र श्रीवास्तव सहित तहसीलदार द्वय ने मंच से आरोपी अधिवक्ताओं के कृत्य की निंदा कर शासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने कड़ी कार्रवाई सहित 4 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन देने आवाज बुलंद की।

जनता हो रही परेशान ,नहीं हो रहा काम

अधिवक्ता राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के वर्चस्व की लड़ाई में आम जनता पिस रही है। जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सीमांकन ,बटांकन ,फौती ,नामांतरण को लेकर दूरदराज से पहुंचे लोग भटक रहे। हड़ताल की वजह दफ्तरों में सन्नाटा पसरा है। इसे लेकर शासन भी चिंतित नजर आ रही है जानकारों की मानें तो जल्द ही अधिवक्ताओं और कनिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप कर लिया जाएगा ताकि आम जनता को अधिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।