बस्तर में नक्सल तांडव : 25 दिन पहले दर्जनों वाहनों को फूंका ,अब वीडियो जारी कर बता रहे,हम ऐसे मचाते हैं तबाही ,जंगल में कायम रहे हमारा ख़ौफ!

सुकमा। नक्सली कौन हैं…?, क्यों हैं…? ये विषय बेहद जटिल है। पश्चिम बंगाल के नक्सल बाड़ी से उपजे इस ‘परजीवी अमरबेल’ ने बहुत कहर ढाए हैं। छत्तीसगढ़ में बस्तर के जंगल का भी एक-एक पत्ता इनके आतंक, तांडव और गुनाहों की गवाही दे सकता है। वैसे भी नक्सल समस्या अब सिर्फ परजीवी अमरबेल नहीं रहा। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नक्सल समस्या गहरे अंधेरे कुएं जैसा हो चुका है। इस कुएं को पाट देने में ही सबकी भलाई जान पड़ती है। नक्सलियों ने आज अपने तांडव का एक वीडियो जारी किया है। ये वीडियो जारी कर एक बार फिर नक्सलियों ने कुछ बताने का मंसूबा जताया है।

नक्सली ये वीडियो जारी कर शायद ये बताना चाहते हों कि जंगल में उनका खौफ बरकरार रहना चाहिए। ये वीडियो जारी कर नक्सली दिखा रहे हैं कि जंगल में उनका कैसे खौफ है। वो चाहें तो निर्माण कार्य में लगे वाहनों को दिनदहाड़े फूंक सकते हैं। इंजीनियर, राजमिस्त्री को सरेराह अगवा कर सकते हैं। इस वीडियो को जारी करने के पीछे नक्सलियों का असल मंसूबा क्या है ये तो वही जानें।नक्सलियों द्वारा जारी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 21 जनवरी को इस घटना को अंजाम दिया था। वाहनों को फूंकने का यह उत्पात गढ़चिरौली-बीजापुर की सीमा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में हथियारबंद व ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली भी दिखाई पड़ रहे हैं। वायरल वीडियो में नक्सली ट्रैक्टरों के डीजल टैंक फोड़ते नज़र आ रहे हैं।