प्रखर कोरबा । जिले के औद्योगिक संयंत्रों में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीते सोमवार को बालको संयंत्र में हुए हादसे में एक मजदूर अगस राम साहू की मौत हो गई थी । अभी वो मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि फिर एक मजदूर की मौत की खबर सामने आ गई ।इस बार उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लैंको पावर प्लांट में हादसा हो गया ।
यहां शुक्रवार की सुबह लगभग 9.00 बजे एक ठेका श्रमिक की कार्य के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद मजदूरों में आक्रोश फूट पड़ा । मजदूर की मौत के मामले को लेकर ठेका श्रमिकों ने संयंत्र के भीतर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लैंको प्रबंधन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को समझाइश दी। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया ।प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों और मजदूरों की मांगों को स्वीकार कर लैंको प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है ।