चोरी की हद हो गई :शौच के लिए सड़क किनारे बैठे युवक की पेंट ले भागे चोर ,गमछा लपेटकर फरियाद करने थाने पहुंचा ,फरियाद सुन थानेदार भी हुए लोटपोट

बालोद । शीर्षक पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि, ये खबर है या मजाक। तो जान लें ये सच्ची खबर है। आला दर्जे की चोरियों के किस्से आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन ये चोरी कुछ टुच्चई टाइप की है। इसलिए इसकी कहानी एक बार तो सुनना बनता ही है। बेकार बकबक की इस खबर पर भी यहाँ आपको पांच मजे की बात देखने को मिलेगी। अव्वल तो ये निहायत घटिया किसम का चोर, दूजा- गमछा पहनकर फरियादी का सीधे थाने पहुंचना, तीसरा- ख़बरों की भीड़ में से छांटकर इस खबर को भेजने वाला संवाददाता, चौथा- इस खबर को न्यूज़ रूम में बैठकर मजे लेकर लिखने वाला कॉपी एडिटर, और पांचवें- आप, जो इस शीर्षक को पढ़कर कुछ मुस्कुराने की, कुछ हल्के-फुल्के मजे की उम्मीद लेकर लिंक पर क्लिक किए होंगे।

अब पूरे तफसील के साथ इस खबर को पढ़िए। कुरियर डिलीवरी का काम करने वाले एक युवक को रास्ते में ही प्रेशर आ जाता है। कुरियर बॉय शौच के वेग को रोक नहीं पाता और सड़क किनारे ही पेंट उतारकर थोड़ी दूर जाकर शौच करने बैठ जाता है। इसी बीच अज्ञात चोर आता है और पेंट लेकर फरार हो जाता है। डिलीवरी बॉय अपने सिर पर आन पड़ी इस भयानक विपदा से अनजान इत्मीनान से शौच करता रहता है। लौटकर अपनी पेंट तलाशता है, नहीं मिलने पर थोड़ा इधर-उधर भी देखता है, फिर वह सच्चाई को स्वीकारता है कि उसकी पेंट चोरी चली गई है, तब अपना माथा पीट लेता है। अब वह इस सोच में पड़ जाता है कि करे तो करे क्या…. गनीमत है उसके कंधे पर एक गमछा मौजूद था। युवक गमछा लपेटकर सीधे थाने पहुँच जाता है। गमछाधारी फरियादी को देख पुलिस वाले भी सोच में पड़ जाते हैं। कुरियर बॉय की फरियाद सुनकर थाने के पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते। आख़िरकार पुलिस चोरी का मामला दर्ज करती हैं। कुरियर बॉय ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी पेंट में 15 सौ रुपए थे। पेंट की जेब में एक मोबाइल था और बाइक की चाबी थी। कुरियर बॉय परसोदा गांव का रहने वाला है। अब इस मामले में यह देखना सबसे दिलचस्प होगा कि बालोद पुलिस मौका मुआयना पर जाती है या नहीं। या फिर उस पेंट चोर को तलाशने के लिए पुलिस किसी और नुस्खे पर काम करती है।