नक्सल गढ़ बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर

बीजापुर। बीजापुर में रविवार सुबह 6:00 बजे दुरदा की पहाड़ी में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में दो वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हो गई। उनके कब्जे से 12 बोर बन्दुक, पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद हुए है। डीआरजी और केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई जारी है। सर्चिंग अभियान जारी, घटनास्थल पर अतिरिक्त फोर्स रवाना किए गये है।