पत्नी और प्रेमी को पेड़ से बांधकर पति ने की जमकर पिटाई ,वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश । मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देख लिया, इसके बाद उन्होंने गुस्से में पत्नी और उसके प्रेमी को पेड़ से बांध दिया। उनसे मारपीट भी की। यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को छुड़ाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मामला सुठालिया थाना क्षेत्र के खनौटा गांव का है।वायरल वीडियो के अनुसार गांव के जंगल में दोनों महिला और उसका प्रेमी संतोष को महिला के पति ने पेड़ से बांध दिया। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस महिला और उसके प्रेमी को लेकर थाने आई।वहीं थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि दोनों ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।