हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। शिव शक्ति को समर्पित देवादिदेव महादेव की उपासना का प्रमुख पर्व महाशिवरात्रि मंगलवार को जिले में आस्था उल्लास के साथ मनाया गया। अलसुबह सुबह से ही शिवालयों में पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। जिले के प्रमुख शिव मंदिर छोटा बाबा धाम के नाम से मशहूर कनकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों की भीड़ उमड़ी।शिवभक्तों ने ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोवांक्षित फल की कामना की।
हसदेव नदी के तट पर स्थित कनकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना लिए हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में शीश नवाया। प्रतिवर्ष की भांति यहां भव्य मेला का आयोजन किया गया। पाली स्थित शिव मंदिर में भी मेला लगा रहा। हजारों शिवभक्तों ने ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर मनोवांक्षित फल की कामना की। इसके अलावा सर्वमंगला स्थित शिव मंदिर , शारदा विहार स्थित शिव मंदिर, नगर निगम कालोनी मृत्युंजय मंदिर, त्रिलोकीनाथ मंदिर, शिव पंचायतन पुराना बस स्टैंड, द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग सप्तदेव मंदिर सहित,दीपका स्थित बड़ा शिव मंदिर सहित समस्त शिवालयों में श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराने के साथ अनुष्ठान में हिस्सा लिया।इस अवसर पर सभी के लिए मंगल कामना की गई। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कोरबा नगर के साथ-साथ उप नगरीय क्षेत्रों और अंचल में भी कई प्रकार के अनुष्ठान एवं आयोजन किए। कई स्थानों पर रात्रि को जगराता के कार्यक्रम भी होंगे।
मनोवांक्षित वर -वधु की कामना की
महाशिवरात्रि का पर्व अविवाहित युवक-युवतियों के लिए भी अत्यंत फलदाई माना जाता है । शिव-शक्ति की सच्चे दिल से आराधना करने से अविवाहित उपासकों को योग्य वर वधु की प्राप्ति होती है, लिहाजा इस शिव महिमा से वाकिफ हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ भी महाशिवरात्रि पर शिवालयों में नजर आई। अविवाहित युवक-युवतियों ने शिव शक्ति की बिल्वपत्र दूध ,पंचामृत, गंगाजल ,श्रीफल चुनरी एवं विभिन्न नैवेद्यों से पूजा अर्चना कर मनवांछित वर वधु की कामना की।