कोंडागांव। गांजे की एक पत्ती नहीं छत्तीसगढ़ में एक ट्रक गांजा पकड़ाया है। 2 करोड़ के गांजे के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है। सीएम भूपेश बघेल ने कुछ महीने पहले कलेक्टर-आईजी कॉन्फ्रेंस में सख्त लहजे में कहा था कि छत्तीसगढ़ में गांजे की एक पत्ती भी नहीं आने पाए। उन दिनों गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया था। नशे के सौदागर अपने-अपने मांदों पर दुबक गए थे। सख्ती ढीला पड़ते ही गांजा तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। कोंडागांव में पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है ।
2 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजा के साथ पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक गांजा तस्कर दिल्ली का तो दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला है। ये दोनों तस्कर ट्रक में नारियल के नीचे गांजा के 38 पैकेट में कुल 1050 किलो गांजा छिपाकर जगदलपुर से रायपुर की तरफ लेकर जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगदलपुर से एक मेटाडोर ट्रक में भारी मात्रा में गांजा लेकर तस्कर कोंडागांव की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कोंडागांव में मर्दापाल तिराहा के पास नाकेबंदी की। यहां से गुजरने वाली हर एक वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस बीच जगदलपुर की तरफ से एक मेटाडोर ट्रक आई। जिसे जवानों ने रुकवा लिया था। जांच में पुलिस ने पाया कि ट्रक में भारी मात्रा में नारियल भरा हुआ था और नारियल के नीचे प्लास्टिक की बोरियों में 38 पैकेट में 1050 किलो गांजा छिपा कर रखा गया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसके बाद ट्रक में सवार तस्कर रवि हसन (31) और राकेश कुमार (22) को गिरफ्तार कर लिया गया।