एजेंसी। पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। यह जानकारी जियो न्यूज ने दी है।

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि धमाका किस्सा ख्वानी बाजार क्षेत्र की जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में 10 की हालत गंभीर है।