बलरामपुर। जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पियुष वर्मा को बैंक का 10 लाख 76 हजार 532 रुपए गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यहां बताना होगा कि पियुष वर्मा अंबिकापुर का रहने वाला है, वह बलरामपुर के पस्ता ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ था।प्रार्थी अजय यादव ने 9 मार्च को पस्ता थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि तत्कालीन ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक पियुष वर्मा अपने पदस्थापना के दौरान हितग्राहियों का ऋण लोन पास कर उनको पूरा पैसा नहीं देता था और हितग्राहियों द्वारा भुगतान किये गए ऋण का रसीद देकर उसे खाता में जमा नहीं किया और कुछ हितग्राहियों से मिलीभगत करके लोन पास कर ईकाई प्रारंभ नहीं किया गया। पस्ता थाना प्रभारी सम्पत पोटाई ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 409 एवं 120 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी शाखा प्रबंधक पियुष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।