पुलिस सायरन से डरकर भागते वक्त तालाब में डूबे युवक को ढूंढने उतरा था
कोरबा। पुलिस ने एसडीआरएफ और लोकल लोगो के प्रयास के बाद रामसागर पारा तालाब में डूबे गोताखोर अशोक नायडू का शव शाम लगभग 6 बजे बरामद कर लिया गया है। करीब 8 दिन बाद घंटे के बाद पुलिस ने अषोक नायडू के शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता पाई है। पुलिस की सायरन से डरकर दीवाली के दिन कमल गोंड भागते वक़्त तालाब में गिर गया था कमल की तलाश में लगी गोताखोर की टीम में शामिल अशोक भी दलदल में फसकर दुब गया था। दो दिन बाद कमल का शव बरामद कर लिया गया था लेकिन अशोक का कही पता नही चल रहा था।। बावजूद पुलिस उसे अपने स्तर पर ढूढ़ने के8 पूरी कोशिश कर रही थी ।अथक प्रयास के बाद सोमवार को उसका शव बरामद कर लिया गया ।जिसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।