जनपद अध्यक्ष हरेश कंवर ने कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा । जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ एस एस रात्रे को हटाए जाने सम्बन्धी पँचायत सचिव संघ द्वारा झूठी शिकायत की गई है । जनपद पंचायत कोरबा की अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर ने स्वयं कलेक्टर पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी है । उन्होंने जनपद सीईओ की कार्यशैली को जनहितैषी बताते हुए उनका स्थानांतरण नहीं किए जाने की माँग की है ।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर ने बताया कि जनपद पंचायत कोरबा सचिव संघ ब्लाक इकाई द्वारा 23 नवंबर को की गई शिकायत पूर्णतः आधारहीन ,असत्य है ।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा श्री एस एस रात्रे द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा है । कुछ सचिव जो अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने में असक्षम हैं ,उनके द्वारा इस तरह के झूठी शिकायत का सहारा लेकर अपनी कमियों को दबाने के लिए यह अशोभनीय कृत्य किया जा रहा है । जनपद अध्यक्ष ने बताया है कि जनपद सीईओ श्री रात्रे की कार्यशैली बहुत अच्छी है । जनपद अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने बताया कि जब वे के क्षेत्र के भ्रमण के दौरान निकलती हैं तब भी आज पर्यंत किसी भी सरपंच से उन्हें सीईओ श्री रात्रे के बारे में शिकायत नहीं मिली है । अतः उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि जनहित में शासन की योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन के लिए जनपद सीईओ का अन्यत्र स्थानांतरण न किया जाए।