बीते तीन वर्षों में देश में 55 नए कोल ब्लॉक की खोज ,छत्तीसगढ़ से ही 21 मिले

नई दिल्ली । बीते तीन वर्ष के दौरान देश में 55 नए क्षेत्रीय कोल ब्लॉक की खोज की गई है। कोयला मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 21 नए कोल ब्लॉक के लिए ड्रिलिंग की गई है।

वर्ष एवं राज्यवार नए क्षेत्रीय कोल ब्लॉक के आंकड़े एक नजर में👇

2018- 19 : आंध्रपद्रेश- 1, छत्तीसगढ़ -9, मध्यप्रदेश- 5, नागालैंड- 1, आडिशा- 1, झारखण्ड- 1

2019-20 : आंध्रपद्रेश- 1, असम- 1, छत्तीसगढ़ – 3, मध्यप्रदेश- 4, नागालैंड- 1, आडिशा- 2

2020-21 : असम- 1, छत्तीसगढ़ – 9, मध्यप्रदेश- 4, नागालैंड- 3, आडिशा- 5 पश्चिम बंगाल- 1, महाराष्ट्र- 2