बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम चकरबाय से लापता दोनों मासूमों की लाश आज एक खेत में मिली है। महज 6-7 साल के दोनों मासूम घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गए थे। परिजनों के अलावा ग्रामीणों ने दिन-रात उनकी तलाश में एक कर दिया था। पूरे 48 घंटे बीत जाने के बाद आज दोनों की लाश एक खेत में पड़े होने की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है, जहां पर ग्राम चकरबाय से लवेन्द्र और शौर्य चेलक 48 घंटे पहले लापता हो गए थे। दोनों का घर आसपास है और बचपन से एक साथ खेलते हुए बड़े हो रहे थे। रविवार को भी सुबह वे अपने घर के पास ही खेल रहे थे। घंटों बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला, तो खोजबीन शुरु हुई, उसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गांव के पड़ोसी बच्चों की निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का बुरा हाल है, तो गांव के लोग अपने बच्चों को लेकर सशंकित हो गए हैं। विदित है कि इससे पहले भी दो बच्चों को अगवा किया गया था, जिसमें से एक 3 साल के मासूम की हत्या कर दी गई, तो दूसरे को पुलिस ने मौत के मुंह से बचा लिया।