कोरबा। जिले में अलग तरह की बयार बहने के बीच अप्रत्याशित घटनाएं हो रही है जिससे कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में छोटा-मोटा सामान नहीं बल्कि 70 की संख्या में बिजली खंभे और अन्य सामान पार कर दिए गए। अचानक इसकी जानकारी बिजली कंपनी को हुई। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी इस मामले में रूख ठंडा पड़ा है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कोरबा ग्रामीण डिविजन के अंतर्गत यह घटना पिछले दिनों हुई। कंपनी को विलंब से इसकी जानकारी हुई। ज्ञात हुआ कि पंडरीपानी क्षेत्र में 6 किलोमीटर के दायरे में लगाए गए बिजली के 70 खंभे तार और अन्य सामान पार कर दिए गए। माना जा रहा है कि इस काम को करने के लिए संबंधित तत्वों ने भरपूर समय लिया होगा। इन सबके बावजूद न तो घटनाक्रम के बारे में किसी को जानकारी हो सकी और न ही तत्वों को देखा जा सका, दबोचने की बात तो बहुत दूर रही। जब तक वितरण कंपनी के पास यह जानकारी पहुंची, काफी देर हो चुकी थी। देखा गया कि बड़े हिस्से में कंपनी के द्वारा लगाए गए बिजली के खंभे और अन्य सामान नदारद हैं। माना गया कि आर्गनाइज्ड क्राइम के अंदाज में इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। उच्चाधिकारियों को इस बारे में खबर दी गई तो उनके कान खड़े हो गए। बताया गया कि चोरी की इस घटना में वितरण कंपनी को लाखों की चपत लगी है। वास्तविक मूल्यांकन होना बाकी है। अधिकारियों के निर्देश पर तय किया गया कि इस संबंध में पुलिस को अवगत कराया जाए। इस कड़ी में डाटा कलेक्ट करने के साथ क्षेत्राधिकार के हिसाब से रामपुर पुलिस चौकी में मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। इन सबके बावजूद अब तक कुछ नतीजे नहीं आ सके। इस मामले में फिलहाल वितरण कंपनी की जमीनी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं। दावा किया जाता है कि सभी क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जाती है तो फिर यह कारनामा कैसे हो गया।
बिछाया जा रहा जाल बिजली का जिले में
उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए कोरबा जिले के शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन का जाल बिछाया जा रहा है। नए सब स्टेशन से लेकर ट्रांसफार्मर की स्थापना इस कड़ी में की जा रही है। वर्षों पहले जिन क्षेत्रों में परंपरागत बिजली की व्यवस्था नहीं थी, अब उन सभी को सुविधा संपन्न बना दिया गया है। खरमोरा के उच्च क्षमता वाले सबस्टेशन को चार्ज करने का मामला अटक रहा है। इन सबके बीच यहां-वहां हो रही चोरी एक बड़ी चुनौती है।
लाखों की चोरी, आ रही है दूसरी वर्षगांठ
रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोसाबाड़ी आवासीय इलाके में विकास अग्रवाल के निवास पर 30 लाख से अधिक नगदी की चोरी की घटना को दो वर्ष पूरे होने को है। जून के अंत में इसकी दूसरी वर्षगांठ होगी। इस मामले को लेकर रामपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध किया था। जांच पड़ताल शुरू की थी। मौके से लेकर घंटाघर चौक तक के सीसीटीवी खंगाले गए थे। 5 से अधिक टीमों को लगाने और लंबा समय गुजरने के बाद भी नतीजे सिफर हैं।
पुलिस को लिखित शिकायत, पावती नहीं
इस मामले को लेकर वितरण कंपनी की ओर से रामपुर पुलिस चौकी में 11 मार्च को लिखित शिकायत की गई। इसमें संबंधित तथ्यों का उल्लेख किया गया। पुलिस ने मामले की तहकीकात करने की बात कहते हुए आवेदन ले तो लिया लेकिन इसकी पावती नहीं दी।
जेई, सीएसपीडीसीएल करतला
